November 18, 2024

संसद में गोवा-मणिपुर मामले पर हंगामे के आसार

नई दिल्ली,14 मार्च(इ खबरटुडे)। यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आज संसद में फिर हंगामे के आसार है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल गोवा और मणिपुर में सरकार गठन की बीजेपी की कोशिशों को लेकर हंगामा कर सकते हैं. जएनयू के दलित छात्र का शव मिलने का मामला भी संसद में उठ सकता है. इसके अलावा ईवीएम के मामले को लेकर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है.बीजेपी ने जारी किया व्हिप
इस बीच, बीजेपी ने लोकसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. सभी सदस्यों को आज सदन में मौजूद रहने को कहा गया है.

क्या है गोवा-मणिपुर का सियासी संकट?
कांग्रेस इन दोनों राज्यों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस ने इन राज्यों में राज्यपाल की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि सबसे बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस को पहले सरकार गठन का मौका मिलना चाहिए. गोवा मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई है.

माया-अखिलेश के बाद कांग्रेस भी EVM के खिलाफ
यूपी चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने ईवीएम के जरिए गड़बड़ी का आरोप लगाया था. अखिलेश ने उसका समर्थन किया और अब कांग्रेस भी ईवीएम के खिलाफ मोर्चे में कूद पड़ी है. कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं. तमाम अन्य विपक्षी दल भी इस विरोध में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा ISIS नेटवर्क और लखनऊ एनकाउंटर का मामला भी विपक्षी दल उठा सकते हैं. पिछले हफ्ते इस मामले पर संसद में हंगामा हुआ था.

You may have missed