
Champions Trophy 2025 Big Update: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, स्टार प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब ये प्लेयर लेगा जगहचैम्पियन ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है। चंपेनियाँ ट्रॉफी 2025 का पहला सेनिफिनल कल भारत ऑस्ट्रेलिया के बिच दुबई में खेला जायगा।
इस से ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। बता दे की ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. शॉर्ट के बाहर होने की वजह उन्हें लगी चोट हैं.
मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते चैंपियन ट्रॉफी से हुए बाहर
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मैथ्यू शॉर्ट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्राइम वीडियो को बताया कि शॉर्ट सही से मूव भी नहीं कर पा रहे थे. हमें लगा था कि मुकाबले के बीच में मिले ब्रेक में वो रिकवर कर जाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ.
वैसे मैथ्यू शॉर्ट भारत के खिलाफ भी आंकड़े काफी अच्छे है। चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की बात करें तो दो मैचों में मैथ्यू शार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
उस मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 63 रन की पारी खेली थी. उसके अलावा शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर आउट हो गए थे।