December 26, 2024

संतो ने दिया जल जागरूकता का संदेश,जल चिंतन कार्यशाला आयोजित

News No. 317 (2)

रतलाम 24 मार्च (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत जल चिंतन कार्यशाला का आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रतलाम व कस्तुरी शैक्षणिक संस्थान रतलाम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी समुदाय के धर्मगुरूओं द्वारा पेयजल जागरूकता का संदेश जल महिमा के बारे में बताया। सर्वप्रथम अखण्ड ज्ञान आश्रम के स्वामी देवस्वरूपजी महाराज ने गीता में लिखे श्लोक की व्याख्या करते हुए कृष्ण-अर्जुन संवाद के माध्यम से जल संरक्षण, जल को प्रदुषण से बचाने की बात कही।मुस्लीम समुदाय के धर्मगुरू हाफीज साहब ने पेयजल की महिमा बताते हुए खुदा पैगाम यह हैं जो जल उपयोगिता नहीं समझता व अपव्यय करता हैं। बादल वहा न हीं बरसते। जहां जल की कद्र होती हैं वहां खुब बादल बरसते है। साथ ही हाफीज साहब ने बताया कि जल खुदा की बहुत बढ़ी नेयमत हैं जिसका कोई सानी नहीं है। साथ आबे झमझम के जल की महिमा और उसकी पवित्रता और नियमों के बारे में बताया। इसके बाद सिख समुदाय के धर्मगुरू ज्ञानदासजी महाराज ने गुरूग्रंथ साहब के अनुसार जल अनमोल धरोहर हैं एवं इसे किसी भी तरह से बचाने के प्रयास करना चाहिए। इसकी शुरूआत पहले अपने से होना चाहिए। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने बताया कि जल के प्रति अभी लोगों में जागरूकता नहीं। भविष्य के लिऐ इसे सहेजना पड़ेगा।

जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा द्वारा जल चिंतन कार्यक्रम को बहुत ऐतिहासिक बताया और कहा जिला सलाहकार आनंद व्यास व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एक अनुठी पहल हैं जिसमें सभी धर्मगुरूओं के माध्यम से आज हमें जल की रोचक जानकारी प्राप्त हुई और बताया गया। जल की स्वच्छता से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। अतः हमें इसइसकी पवित्रता का विषेष ध्यान रखना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत नलजल योजना के उत्कृष्ट संचालन, संधारण हेतु जिले के सभी विकास के अच्छे कार्य करने वाले सरपंचांें का जल सम्मान पत्र एवं षिल्ड के माध्यम से सम्मानित किया गया। साळा ही विभाग द्वारा जल सुरक्षित हम सुरक्षित पर बनाये गये बैच का भी विमोचन किया गया। जल ग्रहण मिशन के उपयंत्री रामजी अवस्थी द्वारा जल पर बनाई स्वरचित कविता का पाठ किया। इसी अवसर पर जिला रसायनज्ञ कुमारी निहारिका व्यास द्वारा जल परिक्षण के बारे में बताया गया। कार्यपालन यंत्री के.पी.वर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना सलाहकार आनंद व्यास द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds