लोकसभा निर्वाचन के लिए 322 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षित किए गए
रतलाम ,07 मई(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण स्थानीय गुरु तेग बहादुर एकेडमी के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देशित किया कि वे सावधानीपूर्वक चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करेंगे।
इस प्रशिक्षण के दौरान लोकसभा निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गण डॉ. अहमद इकबाल,एम.आई पटेल,आर. जारजोसांगा, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में 322 माइक्रो ऑब्जर्वर सम्मिलित हुए। माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतदान दिवस पर जो सावधानियां बरती जाना है, किन दायित्वों का निर्वहन करना है इसका संपूर्ण एवं विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर आर.के कटारिया ने दिया।
माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को उनकी भूमिका समझाई गई।