December 25, 2024

लूट के आरोपी ने मुखबिरी की शंका में घर में घुसकर की एक युवक की हत्या

muder rtm

रतलाम,05मई (इ खबर टुडे )। जिले के जावरा नगर स्थित धानमंडी में लूट के आरोपी ने मुखबिरी की शंका में घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक राजू एनाउन्सर के नाम से लोकप्रिय था और वह राजनीतिक दलों, निजी संस्थानों आदि के कार्यकर्मो के बारे में नगर में अनाउंस करता था।

पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब 9:30 बजे मोहम्मद अनवर उर्फ राजू एनाउंसर उर्फ़ राजा पिता इकबाल (40 ) निवासी धानमंडी जावरा अपने घर पर था तभी आरोपी तोसिफ अली हुसैन लोहे की रॉड लेकर उसके घर में घुसा और उस पर हमला बोल दिया।

राजू के साथ उसने जमकर मारपीट की जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से परिजन उसे इलाज के लिए सागोद रोड स्थित सीएचएल जैन दिवाकर हॉस्पिटल ले गए, जहां उसने रात करीब 2 बजे दम तोड़ दिया।

शुक्रवार सुबह उसका शव जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार आरोपी तौसीफ पर लूट के दो मामले दर्ज है और उसे शंका थी कि अनवर उसकी पुलिस में मुखबिरी करता है। घटना के बाद आरोपी भाग गया था। पुलिस ने बाद में उसे हिरासत में ले लिया। मृतक अनवर का लीवर चोट लगने से फट गया था और उसके पेट में खून जमा हो गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds