रतलाम

रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया तहसीलदार का रीडर

अपने ही कार्यालय में ली थी तीन हजार की रिश्वत

रतलाम,2 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने आज तहसील कार्यालय में छापा मार कर रिश्वत ले रहे अपर तहसीलदार के रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त रीडर एक प्रकरण के लिए तीन हजार रु.की रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम जमुनिया निवासी रामचन्द्र गूजर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि अपर तहसीलदार संजय वाघमारे के रीडर अभिजीत द्वारा पावती में नाम कम करने के लिए आठ हजार रु.की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय में अपना जाल फैलाया। पहले फरियादी रामचन्द्र गूजर ने अभिजीत सिंह से बात की और आठ हजार रु.की रिश्वत में से तीन हजार रु.देना तय हुआ। बातचीत के आधार पर आज दोपहर रामचन्द्र तहसील कार्यालय पंहुचा और पूर्वनिर्धारित योजना के मुताबिक उसने विशेष केमिकल लगे नोट अभिजीत सिंह को दिए। रामचन्द्र का संकेत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस के कर्मचारियों ने अभिजीतसिंह को धरदबोचा।
लोकायुक्त पुलिस ने अभिजीतसिंह के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Back to top button