November 25, 2024

राजस्थान सरकार सिर्फ 200 रुपए में तीन सौ गज जमीन का पट्टा देगी सरकार

जयपुर,03 मई (इ खबरटुडे)। राजस्थान सरकार अपनी एक और लोकप्रिय घोषणा के तहत गांवों में रहने वाले लोगों को सिर्फ 200 रुपए में 300 वर्ग गज की जमीन का पट्टा देने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए नियमों में संशोधन किया जा रहा है। राजस्थान सरकार 10 मई से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए शिविरों का आयोजन कर रही है। ये शिविर तीन माह तक पूरे राज्य में चलेंगे।इन शिविरों में लोगों को तीन सौ वर्ग गज तक की जमीन का पट्टा सिर्फ 200 रुपए में दिया जाएगा। करीब चार लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 300 वर्ग गज से ज्यादा जमीन भी अरक्षित दर के 25 प्रतिशत पर दी जाएगी। अब तक यह सुविधा अनुसूचित जाति, जनजाति सहित 20 श्रेणियों में शामिल लोगों को ही मिलती थी, लेकिन मौजूदा सरकार अब सभी को इस योजना का लाभ देने जा रही है।

You may have missed