December 26, 2024

राजस्थान में अब तक 42 फीसद मतदान,लोगों में काफी उत्साह

votinngc_sehore_

जयपुर,07दिसम्बर(इ खबरटुडे)।राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतदान इवीएम और वीवीपैट मशीनों से कराया जा रहा है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

मतदाताओं की भीड़
राजस्थान में जयपुर के शास्त्री नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़। मतदान को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है और हर जाति वर्ग और उम्र के लोग मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देख रहे हैं।

सचिन पायलट बोले, अब पहनूंगा साफा पूरी होगी प्रतिज्ञा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस के सत्ता में आने का विश्वास जताया है। पायलट ने कहा कि प्रदेश की जनता पांच साल के कुशासन से अंत चाहती है।

जोधपुरः राज परिवार निकला महलों से बाहर, लोकतंत्र के पर्व में की शिरकत
लोकतंत्र के इस महापर्व में राज परिवार भी महल से बाहर आया और मतदान में हिस्सा लिया। जोधपुर राजपरिवार महाराजा गज सिंह महारानी हेमलता राजे आज जोधपुर के शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान करने पहुंचे।

जोधपुर की रातानाडा राजकीय विद्यालय के बूट पर मतदान करने पहुंचे। महाराजा गज सिंह ने मारवाड़ की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि यह आम जन का अधिकार है और सच्चे और वाजिब आदमी को चुनें, जो कि आपकी बात उठा सके और विकास के साथ-साथ भागीदार बने। इसके साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान और महिलाओं के मतदान में भागीदारी को लेकर के धन्यवाद भी दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds