राजस्थान पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 1700 पंचायतों के लिए हुई वोटिंग
जयपुर,29 जनवरी (इ खबरटुडे)। राजस्थान में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान बुधवार को पूरा हो गया। मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले और मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी लम्बी कतारें लगी नजर आई।
तीसरे चरण की समाप्ति के साथ राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में से 6759 पंचायतों में पंच-सरपंच चुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शेष बची चार हजार से ज्यादा पंचायतों में कोर्ट के आदेश से चुनाव रूके हुए थे जो अब अप्रेल तक होने की सम्भावना है।
राजस्थान में पंचायत चुनाव की घोषणा 26 दिसम्बर को की गई थी और पहली बार में घोषित कार्यक्रम में 11 हजार में से करीब 9200 पंचायतों के चुनाव तीन चरणों मंे कराने की बात कही गई थी। हालांकि कोर्ट द्वारा जारी एक आदेश के बाद चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया गया और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में 6759 पंचायतो के चुनाव हुए। हालांकि कोर्ट स ेअब हरी झंडी मिल गई है और शेष पंचायतों के चुनाव भी अप्रेल तक होने की सम्भावना है।
इस बीच तीसरे चरण की 1700 पंचायतों के लिए बुधवार को लोगों ने उत्साह के साथ वोट किया। सुबह दस बजे तक 13 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। इसके बाद 12 बजे तक 32 प्रतिशत और अपरान्ह तीन बजे तक 58.7 प्रतिशत मतदारन हो चुका था। आरम्भिक अनुमानेां के अनुसार तीसरे चरण में भी 80 प्रतिशत के आसपास मतदान होने की सम्भावना है। पहले दो चरणों में 81 और 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में सरपंच के पद के लिए 10,865 और पंच के लिए 28,223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। वहीं 17 सरपंच और 6953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए थे।