January 27, 2025

रतलाम:कोरोना योद्धाओं को किया गया त्रिकटु चूर्ण का वितरण

corona

रतलाम,08 जून (इ खबरटुडे)।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार को जीवन अमृत योजना के तहत सिविल हॉस्पिटल जावरा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकटु काढ़े का वितरण किया गया।

उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शास आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया की आयूष चिकित्सक डॉ अंकित विजियावत ने काढ़ा बनाने की विधि एवं लाभ बताए ।

इस अवसर पर जावरा सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.दीपक जी पालडिया , डॉ.प्रकाश उपाध्याय डॉ. घनश्याम पाटीदार,डॉ.विजय पाटीदार,शिवराज सिंह तोमर प्रभारी शास आयुष औषधालय गोंदीशंकर,बसंतीलाल मईडा ,दिनेश उपाध्याय, अखिल मंसूरी, शैलेंद्र दवे, महर्दि मंडलोई,शशिकांत,अनीता व्यास आदि उपस्थित रहे ।

You may have missed