December 25, 2024

रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा विजयदशमी पर्व पर किया गया शस्त्र पूजा

1289109c-8022-40c1-a375-92da0358cdff

रतलाम,26 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा स्टेशन रोड स्थित रेंज पर शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया जिसमें ललित सिंह कुंवर (b.s.f. से यूएन मिशन कांगो पूर्व मैं पदस्थ रहे ) व कविता कुंवर (मॉर्निंग स्टार सीबीएसई स्कूल वाइस प्रिंसिपल) द्वारा दीप प्रज्वलन कर शस्त्रों की पूजा की ।

कुंवर ने सभी शूटरों को आगे आने वाले नेशनल कंपटीशन में रतलाम के लिए पदक लाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी लक्ष्य बनाकर निरंतर अभ्यास करें तो वह अवश्य ही सफल होंगे ।

संस्था अध्यक्ष प्रकाश सेठिया व सीनियर कोच उमंग पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ दिव्या पोरवाल, मंजू सेठिया ने भी शस्त्रों पर कंकू अक्षत लगाकर शस्त्रों को पवित्र किया। मोहित राज सांखला, वैभव सिंह जादौन, रिजूल अग्रवाल ,ध्रुव पौराणिक, शौर्य वर्धन सिंह राठौर, आरिश खान ,देव राठौर इस साल रतलाम की तरफ से नेशनल कंपटीशन में भाग लेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds