रतलाम :निगम आयुक्त ने 2 दिन में चुरी, मुरम की मांग प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की निगम आयुक्त ने ली बैठक
रतलाम,21 अगस्त (इ खबर टुडे)। वर्षा ऋतु में नगर के ऐसे क्षेत्र जहां कीचड़ एवं गड्ढो की समस्या उत्पन्न हुई के निदान हेतु निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम के लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की बैठक लेकर 2 दिवस में चुरी, मुरम की मांग प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बैठक में इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ऐसे स्थल जहां कीचड़ एवं गड्ढे है उन्हे चिन्हित कर चुरी, एवं मुरम की मांग 2 दिवस में कार्यपालन यंत्री लोेक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करेंगें तथा 3 दिवस बाद सोमवार से आवश्यकता अनुसार चूरी, मुरम डालने का कार्य आरंभ जावेगा इसका सत्यापन भी संबंधित इंजीनियर द्वारा किया जायेगा।
मुरम चूरी का संग्रहण का कार्य पांजरा पोल पर ही किये जाने एवं वहीं से टेªक्टर ट्रॉली के माध्यम से वार्डो में सामग्री डालने एवं बिछाने के निर्देश निगम आयुक्त श्री झारिया ने दिये
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि इंजीनियरों की मांग अनुसार चुरी एवं मुरम की व्यवस्था कर चिन्हित स्थलों पर डलवाना सुनिश्चित किया जाये ताकि नागरिकों को वर्षा के पानी से होने वाले कीचड़ एवं गड्ढों से निजात मिल सके।