mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम :जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 पार ,आज 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रतलाम,21 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 सौ पार कर चूका है। फिर भी भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है। इस बीच आज शुक्रवार को भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

जानकारी के अनुसार आज जीएमसी लैब रिपोर्ट में 13 व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाए गए है।.रतलाम की जनता कॉलोनी की 56 वर्षीय महिला, न्यू रेलवे कॉलोनी के 56 वर्षीय पुरुष, काटजू नगर की 42 वर्षीय महिला, धानमंडी के 28 वर्षीय पुरुष, हाकिमवाडा के 60 वर्षीय पुरुष, शुभम रेसीड़ेंसी का 22 वर्षीय युवक, जावरा के रामबाग की 62 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक तथा 66 वर्षीय महिला, बासिंद्रा (शिवगढ़) के 60 वर्षीय पुरुष तथा 60 वर्षीय महिला, जनपद पंचायत के 55 वर्षीय पुरुष तथा मित्र निवास रोड रतलाम का 28 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके है। इस प्रकार आज कुल 13 पॉजिटिव सैंपल सामने आ चुके है। जहां अब तक 575 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। वही अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की सख्या 17 हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button