November 25, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले किसान संघ के पदाधिकारी

भोपाल, 16 अगस्त(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने गत दिवस मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान से पदाधिकारियों ने किसान-कल्याण संबंधी विभिन्न विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर गौ-संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष  शिव चौबे, किसान संघ के पदाधिकारी चंद्रकांत गौर, जयराम, प्रेम आर्य,  कमल आंजना,  दिनेश पाटीदार, राजेश पालीवाल, रामकृष्ण चौधरी और  रामभरोसे भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री  महेश चौधरी ने अनुरोध किया कि किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों के बीमा दावों का शीघ्र भुगतान करवाया जाये। उन्होंने कहा कि फसल हानि प्रभावित किसानों से सहकारी समितियों को ब्याज की वसूली स्थगित करनी चाहिए। बड़वानी, खरगोन और मनावर क्षेत्र में मिर्च की फसलों में रोग लगा है इससे फसलों को होने वाली क्षति की जाँच कराई जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन देने का कार्य किसानों का पंजीयन कर वरीयता के आधार पर किया जाये। आगर जिले की राजस्थान राज्य की सीमा पर काली सिंध नदी पर बनने वाले डेम के बेक वाटर की डूब क्षेत्र में आने वाले आगर जिले के किसानों का सर्वेक्षण कराकर उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिये। राहत वितरण कार्य में गड़बड़ी करने वाले राजस्व अधिकारियों की जाँच और किसान मंच की बैठकें नियमित रूप से की जाए। उन्होंने राजस्व संबंधी विवादों का शिविर लगाकर निराकरण कराए जाने और अमानक खाद-बीज वितरण के संबंध में भी चर्चा की।

You may have missed