November 23, 2024

मिशन इन्द्रधनुष में प्रदेश के वन ग्रामों में टीकाकरण की पहल

वन मंत्री ने दिये पूर्ण सहयोग के निर्देश

भोपाल 23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।मिशन इन्द्रधनुष में प्रदेश के वन ग्रामों में टीकाकरण किया जायेगा। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग देने के लिये वन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण में प्रदेश के 25 जिले होशंगाबाद, हरदा, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना, सिवनी, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, सतना, उमरिया, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भिण्ड, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, दतिया, धार, डिण्डोरी तथा गुना जिले सम्मिलित किये गये हैं। मिशन चार चरण में माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, 2015 तथा जनवरी, 2016 में 7 से 17 तारीख में संचालित किया जायेगा। इस दौरान शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीके लगाये जायेंगे।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने संबंधित जिलों के वन कार्यकर्ता को स्वास्थ्य विभाग के अभियान दल के सदस्य के रूप में सम्मिलित कर सम्पूर्ण टीकाकरण दर में वृद्धि करने के पूरे प्रयास करने को कहा है। विभागीय कर्मी वन ग्रामों में शून्य से दो वर्ष के सभी बच्चों को घर-घर भ्रमण के बाद नामवार सूचीबद्ध करवाने में सहयोग करेंगे। वन ग्रामों में अभियान दिवसों के दौरान नारे, लेखन तथा आपसी चर्चा द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम वन समिति तथा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ा जायेगा।

You may have missed