December 25, 2024

महिला का समाज से बहिष्कार करने वाले 15 पंच गिरफ्तार

live in relasion

टीकमगढ़,05 मार्च(इ खबरटुडे)। एक महिला को समाज से बहिष्कृत किए जाने के मामले में जतारा थाना पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी पंच थे जिन्होंने महिला के चरित्र पर संदेह जताते हुए उसे समाज के बहिष्कृत कर दिया था और उस पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। समाज से बहिष्कृत किए जाने का यह मामला जतारा थाना के ग्राम गुडानदी में 30 अक्टूबर 2017 का है।

खाप पंचायत में पंचों के द्वारा सुनाए गए इस फरमान से महिला इतनी आहत हुई थी कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की ठान ली थी और उसने जहरीला पदार्थ पी लिया था।

हालांकि पीड़ित महिला की जान बच गई थी और उसने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था। जिसकी जांच के पश्चात जतारा थाना पुलिस ने गुडानदी गांव के 16 पंचों पर विभिन्न् धाराओं में मामला दर्ज किया था तथा महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
जतारा थाना पुलिस ने बताया कि भरी पंचायत में महिला को अपमानित करने, उसे प्रताड़ित किए जाने और महिला द्वारा की गई आत्महत्या की कोशिश किए जाने के मामले में ग्राम गुडानदी के पंच लक्ष्मण यादव, रजऊ ठाकुर, लखन यादव, पारीछत यादव, हरिकिशन नापित, गोविंदी अहिरवार, सरिया अहिरवार, कृपाराम अहिरवार, कूरा अहिरवार, फुल्ला अहिरवार, हरदास अहिरवार, भुन्नी अहिरवार, अच्छू अहिरवार, हुकुम यादव और पूरन यादव के विरूद्ध मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में 16 पंचों को आरोपी बनाया गया था जिनमें से 15 गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जतारा थाना पुलिस ने बताया कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीकमगढ़ एसडीओपी डीसी बैस, जतारा थाना प्रभारी राजेश सिंह बंजारे ने आरोपियों के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी और महिला के साथ घटित हुए इस वाकये के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गांव से ही गिरफ्तार किया गया है।

यह सुनाया था फरमान
खाप पंचायत में फरमान जारी किया गया था कि उक्त महिला को गांव के किसी कुएं से पानी नहीं भरने दिया जाए वह गांव में किसी भी व्यक्ति के घर आ जा नहीं सकती। उसके घर जो भी कार्यक्रम होगा उसमें गांव के व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। महिला को गांव से दूर रहना होगा और जब तक 51 हजार रुपए पंचों को नहीं दिए जाएंगे तब तक उसे समाज में नहीं मिलाया जा सकता।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds