मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारम्भ
05 दिवसीय प्रषिक्षण में तीन हजार से अधिक कर्मी प्रशिक्षण होंगे
रतलाम,19 अप्रैल (इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 19 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ। रतलाम के गुरु तेग बहादुर स्कूल में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान सम्बंधी जानकारियों से अवगत कराया गया तथा उन्हें ईवीएम की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट से जुडी जानकारियां देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
यहां प्रशिक्षण पांच दिवसीय रहेगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग साढे तीन हजार मतदानकर्मी प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया को विभिन्न हिस्सों में बांटते हुए हर एक हिस्से पर बेहतर तरीके से समझाईश दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को गंभीरता से प्रशिक्षण देते हुए कमजोर व्यक्ति को चिन्हांकित भी किया गया ताकि उसे दोबारा से प्रशिक्षित किया जा सके। इस प्रशिक्षण के पश्चात टेस्ट भी लिया जाएगा जो प्रशिक्षणार्थी इस टेस्ट में असफल रहेंगे उनको दोबारा प्रशिक्षण लेना पड़ेगा।
मास्टर ट्रेनर्स ने बारीकियों से अवगत कराया
प्रशिक्षण में स्कूल के 10 कक्षों में एक साथ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया। प्रातः 09ः00 बजे से लेकर दोपहर 01ः00 बजे तक तथा दोपहर 02ः30 बजे से लेकर शाम तक दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर टेनर श्री आर.के. कटारे सहित 35 मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।