December 27, 2024

मजदुरों को घर बैठे मिलेगा उनका सम्मान- केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी

logo NEW

सज्जनमिल के श्रमिकों की आज ही हो गई दिवाली

रतलाम 10 सितम्बर(इ खबरटुडे)। आज रतलाम में सज्जनमिल के लगभग 1761 श्रमिकों को लगभग सवा सात करोड़ रूपए की राशी पुनर्वास के लिए स्थानीय होटल बालाजी सेट्रल पैल्ोस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्र्ाी स्मृति ईरानी के आतिथ्य में वितरित की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा सरकार से जो भी अपेक्षा जनसामान्य रखते है उनकी अपेक्षाओं पर सरकार खरा उतरेगी।

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में भारत सरकार ने मजदूरों की न्यूनतम मजदुरी मंे 42 प्रतिशत बड़ौतरी की है। सज्जनमिल के मजदूरों को 18 साल के संघर्ष के बाद आज पुर्नवास की राशी मिली है। सचमुच में उनके लिए तो आज का दिन दीपावली ही है। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मजदूरों की आर्थिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्र्ाी सुरक्षा बीमा योजना लागु की है जिससे श्रमिकों को नाम मात्र्ा की प्रीमियम पर 2 लाख रूपए तक बीमा राशी दी जा रही है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्र्ाी शिवराजसिंह चौहान ने समय-समय पर इन्वेस्टर मीट कर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने की संभावनाओं के सभी विकल्पों को खोजा है एवं राज्य सरकार ही जन सामान्य की सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
कार्यक्रम में वस्त्र्ा आयुक्त इंदौर रेंज प्रणव पाराशर ने कहा कि भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश की छठवी मिल सज्जन मिल के श्रमिकों को पुर्नवास निधि का लाभ दिया जा रहा है । म.प्र. असंगठित कामगार मंडल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह श्ोखावत ने कहा कि सरकार द्वारा लगभग 6 से 8 माह के प्रयासों में ही सहायता राशी स्वीकृत कर दी गई है जो कि सराहनीय है। रतलाम शहर विधायक और म.प्र. योजना आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि मनुष्य की बुनियादी जरूरतें रोटी, कपड़ा और मकान है । वे लम्बे समय तक सज्जनमिल से जुड़कर श्रमिक संगठनों के साथ उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते रहे है.। उन्होंने नए कार्यो को गति प्रदान करते हुए सरकार द्वारा पुराने कार्यो को भी समय-सीमा में पुरा करने के लिए शुभकामनाएं दी। श्री काश्यप ने कहा कि सज्जन मिल की लगभग 58 बीघा जमीन रिक्त है। इस जमीन पर केन्द्र सरकार द्वारा पुनः उद्योग लगवा कर रतलाम जिल्ो के लिए श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग रखी।

रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि रतलाम जिल्ो में उद्योग की संभावनाओं को तलाशने करने के लिए दिल्ली के श्रम आयुक्त द्वारा सर्वे कराया जाना चाहिए । जिल्ो में सुती वस्त्र्ा सम्बंधित नई मिल् एवं कारखाने स्थापित करने पर सरकार को बल देना चाहिए। श्रमिकों को उनका भुगतान खाते में प्रदान करना चाहिए। मप्र राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कहा कि मजदूरों को उनका न्याय दिलाने के लिए रतलाम जिले के सभी दलों ने एकमंच पर एक साथ मिलकर आंदोलन चलाया। मजदूरों ने अपने वेतन से 231 रू. प्रतिमाह कम लेकर भी मिल चालु रखने के लिए प्रयास किया। उन्होंने श्रमिक संगठनों से जुड़े श्री मधुं पटेल, अर्जुन नेमावत, श्री पाराशर, वेदप्रकाश जी, आदि नेताओं को उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दी।

महापौर डॉ.सुनिता यार्दे ने सज्जन मिल को रतलाम की शान निरूपित करते हुए उसके श्रमिकों को लाभ मिलने पर केन्द्र सरकार को साधुवाद दिया । कार्यक्रम में डॉ. कविता गुप्ता वस्त्र्ा आयुक्त मुम्बई, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जिला योजना समिति सदस्य बजरंग पुरोहित, श्याम सुंदर यादव महामंत्र्ाी इंटक, ज्ञानप्रकाश तिवारी अध्यक्ष भारतीय मजदुर संघ, एस.एच. मोयल एडव्होकेट हाईकोर्ट, विनोद जाधव, जिला अध्यक्ष प्रभु राठौड़, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम यास्मीन श्ौरानी, प्रभारी कल्ोक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिंदर सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा के साथ ही सज्जन मिल के पूर्व में कार्यरत श्रमिकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थ्ो।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds