mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मंगलवार रात को छ: कोरोना मरीज और मिले,जिले के ग्रामीण अंचल तक पंहुचा कोरोना, एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 46

रतलाम,14 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस अब जिले के हर कोने में दस्तक देने लगा है। मंगलवार रात को मिले छ:नए कोरोना पाजिटिव मरीजों में रतलाम शहर के अलावा रावटी,सैलाना और आलोट के निवासी भी शामिल है। इस तरह अब कोरोना का फैलाव जिले की हर तहसील तक हो गया है। इन नए मरीजों को मिलाकर कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 46 हो गई है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को मेडीकल कालेज की लैब से आई रिपोर्ट में छ सैम्पल पाजिटिव पाए गए है। इनमें सैलाना की एक 30 वर्षीय महिला,ताल की एक तेईस वर्षीय महिला,कुम्हार पुरा आलोट की एक 75 वर्षीय महिला,रावटी की एक 64 वर्षीय महिला एवं एक 18 वर्षीय युवक और नाहरपुरा रतलाम की एक 25 वर्षीय महिला शामिल है। इस तरह एब मेडीकल कालेज रतलाम के आइसोलेशन वार्ड में कुल 46 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Back to top button