November 18, 2024

भाजपा नेता मधु पटेल के बेटे गब्बू पटेल की गुंडागर्दी के खिलाफ रतलाम के बंगाली करीगरों ने दिया एएसपी को ज्ञापन

रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।नगर के चांदनी चौक क्षेत्र में भाजपा नेता मधु पटेल के बेटे गब्बू पटेल तथा उसके साथी भुरू सोनी की बढ़ती गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ आज सर्राफा बाजार के करीब 500 बंगाली करीगरों ने जिला एएसपी प्रदीप शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बंगाली कारीगरों के अध्यक्ष मोहम्मद फारुख शेख़ ने एएसपी श्री शर्मा से अपने कारीगरों की सुरक्षा की मांग की।

आरोपी को एक वर्ष के लिए जिलाबद्रर भी किया जा चूका है

जानकारी के अनुसार आरोपी गब्बू पटेल लम्बे समय से सर्राफा बाजार में काम कर रहे बंगाली करीगरों से अवैध वसूली करता है और मना करने पर मारपीट करता है। आरोपी के खिलाफ नगर के सभी थानों में आपराधिक मामले दर्ज है,पूर्व कलेक्टर बी.चंद्रशेखर के कार्यकाल में आरोपी को एक वर्ष के लिए जिलाबद्रर किया जा चूका है, लेकिन बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।

पूर्व में आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है 

पूर्व में भी एक मामले में आरोपी गब्बू पटेल ने महिला एएसआई के साथ मारपीट की थी। वही दूसरे मामले में नगर के प्रतिष्ठित दम्पति व बच्चो से चांदनी चौक क्षेत्र में मारपीट की थी। आरोपी के खिलाफ चाकू बाजी ,अवैध शराब बेचने ,अवैध रूप से हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज है ।आरोपी पूर्णरूप से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है।

 

 

एसपी गौरव तिवारी के साथ फोटो खिंचवा कर लोगो को धमकाता था
आरोपी हमेशा से अपने पिता के बीजेपी नेता होने का दुरूपयोग करते रहा है ,वही पुलिस अधिकारियो के साथ अपने फोटो दिखा कर आमलोगों पर धोस दिखाता है,पूर्व में भी आरोपी प्रदेश के सम्मानीय एसपी गौरव तिवारी के साथ फोटो खिंचवा कर लोगो को धमकाता था ।

 

 

 

वर्तमान में भी आरोपी गब्बू पटेल तथा उसके साथ भुरू सोनी ने धनजी बाई के नोहरे में बंगाली कारीगरों की दूकान पर आकर रुपयों की मांग की और नहीं देने पर कारीगर के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद अन्य कारीगरों ने आकर दोनों आरोपी की पिटाई कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई जहा से अगले दिन पुलिस सभी को कोट ले गई। लेकिन आरोपी के साथियो की वजह से बंगाली करीगरों में डर है ,जिसकी वजह से 3 दिन से धनजी बाई के नोहरे की सभी आभूषण की दुकाने बंद है।

 

 

एएसपी श्री शर्मा ने अपना मोबाईल नम्बर सभी कारीगरों को नोट कराया

इसी बीच आज कारीगरों ने आरोपी के ख़िलाफ़ ज्ञापन दिया ,ज्ञापन लेने बाद एएसपी प्रदीप शर्मा ने सभी कारीगरों से दूकान खोलने की अपील की साथ ही बंगाली कारीगरों के अध्यक्ष मोहम्मद फारुख शेख़ से नगर में काम कर रहे सभी कारीगरों की जानकारी लिखित में मांगी। लड़ाई -झगड़े की घटना होने पर एएसपी श्री शर्मा ने कारीगरों से तुरंत पुलिस को सुचना करने की हिदायत दी और साथ ही अपना मोबाईल नम्बर सभी कारीगरों को नोट कराया।-देखिये वीडियो

 

You may have missed