December 26, 2024

भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट जारी,रतलाम से काश्यप

bjp logo

उंटवाल को जाना पडा आगर,आलोट से जीतेन्द्र गेहलोत
नई दिल्ली/रतलाम,6 नवंबर (इ खबरटुडे)। भाजपा की बहुप्रतिक्षित दूसरी सूचि आज जारी कर दी गई है। इस सूची में 62 नाम घोषित किए गए है। 33 नाम अब भी रोके गए है। इनके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह को अधिकृत किया गया है। 21 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए है।  रतलाम की प्रतिष्ठापूर्ण सीट पर हिम्मत कोठारी की बजाय प्रदेश कोषाध्यक्ष उद्योगपति चैतन्य काश्यप पर भरोसा जताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी ने 62 नामों की सूची जारी की है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा मध्यप्रदेश प्रभारी अनन्त कुमार ने नई दिल्ली में की। सूची के मुताबिक रतलाम शहर से चैतन्य काश्यप को टिकट दिया गया है। नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री मनोहर उंटवाल को आलोट की बजाय आगर से टिकट दिया गया है। आलोट से सांसद थावरचंद गेहलोत के पुत्र जीतेन्द्र गेहलोत को टिकट दिया गया है। इसी तरह उज्जैन से डॉ.मोहन यादव व मंत्री पारस जैन को टिकट दिए गए है। मन्दसौर से विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया को फिर से टिकट दिया गया है। जबकि मनासा व नीमच जैसी ३३ सीटों का फैसला अभी रुका हुआ है।
रतलाम में कोठारी समर्थकों में भारी निराशा का माहौल है। श्री काश्यप हाईप्रोफाईल नेता है और पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं से उनका सीधा सम्पर्क नहीं है। लेकिन जैन समाज में उनका खासा प्रभाव है। दूसरी ओर कोठारी समर्थक,हिम्मत कोठारी के टिकट को लेकर आश्वस्त थे। रतलाम से श्री कोठारी को टिकट नहीं दिए जाने से उनमें भारी निराशा है। श्री कोठारी का टिकट काटे जाने की खबर आते ही पैलेस रोड स्थित भाजपा कार्यालय और डालूमोदी बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड जमा हो गई और श्री कोठारी के पक्ष में नारेबाजी शुरु कर दी गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds