November 24, 2024

बजट की राशि का उपयोग मेक इन मध्यप्रदेश में करने के निर्देश

केन्द्रीय बजट भावी भारत की नयी बुनियाद रखने वाला- मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल 3 मार्च (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागों को निर्देश दिये हैं कि केन्द्रीय बजट में राज्य को मिलने वाली राशि का मेक इन मध्यप्रदेश और विजन डाक्यूमेंट को पूरा करने में उपयोग करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश को प्राप्त हो रहे हिस्से के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जिससे देश की आर्थिक गति तेज होगी। रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे। बजट भावी भारत की नयी बुनियाद रखने वाला है। बजट में राज्य का हिस्सा 32 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। राज्य को 39 हजार करोड़ रूपये अनाबद्ध राशि के रूप में मिलेंगे। श्री चौहान ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को मंत्रालय में एक साथ बैठकर केन्द्रीय बजट का प्रसारण दिखाने की मंशा भी यही थी कि बजट देख कर सभी विभाग पहले ही दिन से माइंड सेट बनाना प्रारम्भ कर दें।

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग राज्य और प्रदेशवासियों के हितवाली योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। अनुपयोगी योजनाओं को चिन्हित करें। केन्द्र सरकार की नयी योजनाओं का अध्ययन कर प्रदेश में लागू करने की सुनियोजित तैयारी करें। उन्होंने सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर अपने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अजय नाथ ने केन्द्रीय बजट के प्रावधानों की जानकारी दी।

बैठक में मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

You may have missed