December 25, 2024

बंगाल में बढ़ा बवाल,रोड से हटाए PM मोदी के पोस्टर,लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही ममता दीदी- अमित शाह

kolkata bjp

कोलकाता,14 मई (इ खबरटुडे )। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज रोड शो किया। शाह के रोड शो में बड़ी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि टीएमसी और ममता बनर्जी ने प. बंगाल की संस्कृति को रौंदने और लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। बंगाल के लोग ममता दीदी को उखाड़ फेंकने में जुटे हैं। बड़ी उम्मीद से लोगों ने ममता दीदी को सत्ता सौंपी थी लेकिन वे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं।

अमित शाह का रोड शो शाम 4:30 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो में अमित शाह ने उत्तरी कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा और दक्षिणी कोलकाता से पार्टी उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस के साथ एक ट्रक पर खड़े होकर सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोगों की भीड़ का अभिवादन किया।

भाजपा अध्यक्ष के काफिले के आगे राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृतियों को प्रदर्शित करती झांकी चल रही थी। भाजपा के झंडे लहराते हुए पार्टी के समर्थकों को ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे। रोड शो में भगवान राम और हनुमान की तरह सजे-धजे लोग भी देखे गए।

टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी बवाल
वहीं भाजपा के रोड शो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का विडियो सामने आया है। इस घटना के बाद टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी बवाल हुआ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया। भाजपा का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भाजपा के खिलाफ किया जा रहा है।

बता दें कि बंगाल में अब तक छह चरण में मतदान हुआ है और हर चरण में जमकर हिंसा हुई है। बंगाल में इन चुनाव में राजनीतिक घमासान चरम पर है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आज कोलकाता में रोड शो कर रहे हैं। हालांकि, रोडशो से पहले भाजपा के पोस्टर उतार दिए गए। इसके बाद कोलकाता में जमकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये नागावार हरकत ठीक नहीं… भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों और लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी टीएमसी ने निकाल दिए। यह राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी!’

ममता ने हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी थी
सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है। इसके मद्देनजर शाह की सोमवार को तीन रैलियां होनी थीं, लेकिन उन्हें जाधवपुर में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद शाह ने जॉय नगर में जनसभा की थी। यहां उन्होंने कहा था- मेरी यहां तीन रैलियां होनी थीं। जॉयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममताजी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख्त उल्टा हो जाएगा। इसलिए उन्होंने सभा की इजाजत नहीं दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds