पहले खुद सुधरो, बाद में सड़क हादसों की चिंता करो-जबलपुर एसपी
जबलपुर ,22 फरवरी(इ खबरटुडे)। बिना हेलमेट लगाए बाइक पर सवार होकर एसपी ऑफिस पहुंचे और सड़क हादसों में हो रही मौतों के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया। इतना सुनते ही एसपी बिफर गए। बोले-चालानी कार्रवाई, जागरुकता अभियान के बाद भी लोग हेलमेट नहीं लगा रहे। उन्होंने पूछा कि आप लोग ज्ञापन सौंपने किस वाहन से आए हैं। जवाब मिला कि बाइक से। एसपी बोले फिर हेलमेट लगाकर आए होंगे। जवाब हां में मिलते ही एसपी बोले हेलमेट लाकर दिखाओ।
ज्ञापन देने वाली टीम में एक युवक हेलमेट लेने के लिए एसपी के कक्ष से बाहर निकला। काफी देर बाद एक हेलमेट लेकर पहुंचा। जिसे देखते ही पहले एसपी मुस्कुराए फिर हेलमेट को हाथ में लेकर छोड़ दिया। हेलमेट फर्श पर गिरते ही टूट गया। जिसके बाद एसपी ने ज्ञापन सौंपने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले खुद सुधरो, बाद में सड़क हादसों की चिंता करो। एसपी के तेवर देख ज्ञापन सौंपने वाले हैरान रह गए। वह आगे कुछ नहीं बोल सके।
वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे थे लोग
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के जिला संयोजक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल गुरुवार दोपहर एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बार-बार जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी सड़क हादसे नहीं थम रहे, इसलिए अब समझाइश की जगह सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्टेट क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट से पता चलता है कि 2018 से जनवरी 2019 तक प्रदेश में 55 हजार 367 सड़क हादसे हुए, जिनमें 59 हजार 301 लोग घायल हुए और 11 हजार 588 लोगों की मौत हो गई।
जबलपुर में 3 हजार 603 हादसों में 431 लोग जान गंवा चुके हैं। एसपी ने कहा कि लोग हेलमेट नहीं लगाना चाहते, जिसकी वजह से हादसों में मौत हो रही हैं। मंच की तरफ से राकेश चक्रवर्ती, विनोद पांडेय, प्रफुल्ल सक्सेना, नितेश लाला, शिवशंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जारी करो आदेश, सभी पुलिसकर्मी पहनें हेलमेट
मंच के पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान ही एसपी ने रीडर संजय मिश्रा को कक्ष में बुलाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाएं, यह निर्देश आज ही जारी कर दिए जाएं। इसका सख्ती से पालन भी कराया जाए।