November 14, 2024

पद्म पुरस्कारों की घोषणा,इस बार देश के 118 लोगों को चुना गया

धीरूभाई अंबानी और रजनीकांत को दिया जाएगा पद्म विभूषण
 
नई दिल्ली,25 जनवरी (इ खबरटुडे)।भारत सरकार ने सोमवार को पद्म पुरस्कार की घोषणा कर दी और उन नामों का ऐलान किया गया है, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा. इस बार 118 लोगों को चुना गया है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया जाएगा.

अभिनेता रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर को पदम् विभूषण के लिए चुना गया है.
इन्हें दिया जाएगा पद्म भूषण
कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इनके अलावा भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, खिलाड़ी सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन को भी पद्म भूषण दिया जाएगा.
पद्म श्री के लिए चुनी गई हस्तियां
देश के चौथे सर्वोच्चन नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिए इस बार वरिष्ठ वकील उज्जवल निकाम, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को चुना गया है.
1954 से शुरू हुए पद्म पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को दिया जाता है. देश के राष्ट्रपति एक खास कार्यक्रम में इस सम्मान को प्रदान करते हैं. देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न के बाद ये पुरस्कार आते हैं.

You may have missed

This will close in 0 seconds