mainखबरे जिलों सेरतलाम

पंचतत्व में लीन हुए पूर्व जिला सहकारी बैंक प्रबंधक रामचंद्र गोयल

रतलाम,04 फरवरी (इ खबर टुडे)। सहकार भारती के प्रांतीय पदाधिकारी एवं पूर्व जिला सहकारी बैंक प्रबंधक रामचंद्र गोयल का निधन 3 फरवरी को हो गया है। श्री गोयल कुछ दिनों अस्वस्थ थे तथा ईलाज के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई। जिनका 4 फरवरी को त्रिवेणी मुक्ति उनके पुत्र रजनीश गोयल द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई। उनके निवास पर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुक्तिधाम प्रांगण में अग्रवाल महासभा के सुरेश अग्रवाल, अग्रवाल पंचान ट्रस्ट के शांतिलाल अग्रवाल, जिला औषधि संघ के जय छजलाणी, सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनारायण पाटीदार, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कान्हसिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, भाजपा नगर से जयवंत कोठारी, कांग्रेस से विजयसिंह चौहान, मानव सेवा समिति एवं योग केन्द्र के गोविंद काकानी, चार्टर्ड एकाउण्टेंट एसोसिएशन के केदार अग्रवाल, जीव मैत्री परिवार के विजय लोढा, राजवंशी अग्रवाल समाज के दीपक अग्रवाल, अग्रवाल युवा संगठन के महेश गोयल, गोपालजी का बड़ा मंदिर के मनोहर पोरवाल, उज्जैन दुग्ध महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button