November 25, 2024

निष्पक्षता से चुनाव कराना पहली प्राथमिकता

नवागत कलेक्टर संजय गोयल ने पत्रकार वार्ता में कहा

रतलाम,4 अप्रैल (इ खबरटुडे)। नवागत जिला कलेक्टर संजय गोयल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्षता के आधार पर संपन्न कराया जाएं। श्री गोयल ने कहा कि आचार संहिता जिस विकास कार्य में बाधक नहीं बनेगी उन विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा। मेडिकल कालेज के संबंध में जो भी प्रशासनिक रुकावटें आ रही है उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के प्रयास किए जाएंगे। जनता और प्रशासन की दूरी को कम करने से ही भ्रष्टाचार व रिश्वत खोरी पर रोक लग सकती है। मेरा प्रयास होगा कि प्रशासन और जनता के बीच सामंजस्य कायम हो सकें।

श्री गोयल ने कहा कि चुनाव में नोटा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि महिलाओं का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़े।

 

You may have missed