November 24, 2024

नलकूप खनन पर पटवारी की विभागीय जांच संस्थित होगी-कलेक्टर

रतलाम 19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने प्रतिबंध के बाद भी नलकूप खनन की शिकायत पर संबंधित क्षेत्र के पटवारी के विरूध्द विभगीय जांच संस्थित करने के निर्देश दिये है।उन्होने कहा हैं कि पटवारी के विरूध्द डी.ई.के साथ ही संबंधित तहसीलदारों के विरूध्द भी कार्यवाही की जायेगी।

 कलेक्टर ने बताया हैं कि वर्तमान में सैलाना और बाजना क्षेत्र को छोड़ शेष सम्पूर्ण जिलों में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके जिले में निरंतर अवैध रूप से नलकूप खनन किये जाने संबंधी शिकायतें प्रकाश में आ रही हैं जो कि घोर चिंताजनक है।
 मशीन संचालकों के विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी
 गत दिनों भी जनसुनवाई में जावरा एवं पिपलौदा क्षेत्र के लोगों द्वारा इस प्रकार की शिकायतें की गई थी। कलेक्टर ने कहा हैं कि प्रकरण पाये जाने मशीने जप्त कर ली जायेगी। मशीन संचालकों के विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि मशीन मालिकों को दो साल तक का कारावास होने के प्रावधान है।

You may have missed