mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई विशेष सफाई

रतलाम 20 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे व निगम आयुक्त एस.के. सिंह के निर्देशानुसार निगम के चारो झोनो के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई करवाई गई।20 फरवरी सोमवार को सैलाना बस स्टेण्ड, काटजू नगर, चेतक ब्रीज, कस्तुरबा नगर, राम मंदिर, अलकापुरी, जवाहर नगर, गांधी नगर, इन्द्रा नगर, विनोबा नगर, 80 फीट रोड, विरियाखेड़ी, मित्र निवास रोड, कानवेंट स्कूल के सामने, नगर निगम कार्यालय के आसपास, दो बत्ती, फ्रीगंज, स्टेशन रोड, जावरा रोड, हाट रोड, ब्राम्हणवास, टाटा नगर, गौशाला रोड, सुभाष नगर, त्रिवेणी मुक्तिधाम रोड, शुभम् विहार कालोनी, महलवाड़ा, मालीकुआं, हरमाला रोड, दीनदयाल नगर, रत्नेश्वर रोड, नाईयों की गली, हनुमान रूण्डी आदि क्षेत्रो की विशेष सफाई दलेल लगाकर करवाई गई।

Back to top button