November 15, 2024

रतलाम:धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में टीवी न्यूज़ चैनल एवं संवाददाता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,12 जून (इ खबर टुडे)। कोरोना संक्रमण फैलाने से जुड़ी एक खबर को लेकर एक टीवी न्यूज़ चैनल तथा संवाददाता के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। टीवी चैनल पर प्रसारित की गई न्यूज़ में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किए जाने का आरोप लगाया गया है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के नयापुरा क्षेत्र में झाड़-फूंक करने वाले फकीर की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई थी। झाड़-फूंक करने वाले फकीर ने कई लोगों की झाड़फूंक की थी। इससे 19 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।

फकीर के झाड़ फूंक से कई लोगों के कोरोन संक्रमित होने की यह खबर कई टीवी चैनल और समाचार पत्रों में चली थी। शिकायतकर्ता सुरेश वर्मा ने स्टेशन रोड पुलिस को की गई अपनी शिकायत में कहां है कि आज तक टीवी चैनल के संवाददाता विजय मीणा ने अपने टीवी चैनल पर जो खबर दिखाई उसने हिंदू देवी देवताओं के चित्र गलत ढंग से दिखाए गए और इससे हिंदू धर्म को अपमानित करने का प्रयास किया गया।

इस खबर को देखने वालों को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे किसी हिन्दू बाबा के कारण कोरोना फैला हो जबकि कोरोला के संक्रमण से मृत फकीर का हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं था और वह मुस्लिम धर्मावलंबी था। शिकायतकर्ता सुरेश वर्मा की शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने टीवी संवाददाता विजय मीणा और आज तक टीवी चैनल के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने का अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed