रतलाम

दो पहिया वाहन चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टकर मारी,व्यक्ति की मौत

रतलाम,18फरवरी(इ खबरटुडे)। रतलाम शहर कें सैलाना याड मे आज एक दो पहिया वाहन चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टकर मार दी।जिसके कारण व्यक्ति के सर पर गहरी चोट लग गई और जिला अस्पताल मे उस की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रफीक मोहम्मद उम्र45 वर्ष आज सुबह कब्रिस्तान से अपने घर सैलाना याड की तरह जा रहे थें तभी जवाहर नगर पुलिया पर वाहन चालक ने टकर मार दी
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप 
रफीक मोहम्मद के परिजानो ने जिला अस्पताल मे डाक्ट्ररो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हगांमा किया। परिजानो ने बताया की रफीक मोहम्मद आज सुबह कब्रिस्तान से अपने घर सैलाना याड की तरह जा रहे थें तभी जवाहर नगर पुलिया पर दो पहिया वाहन चालक ने टकर मार दी जानकारी मिलने पर परिजनो ने सुबह 9.50 पर अस्पताल मे भर्ती किया ।व्यक्ति के मुुह और सर पर घहरी चोट लगी थी ।जिसे काफी खुन बह चुका था ।और 11.50 डॉक्टरों ने उन्हे मत घोषित कर दिया।

Back to top button