रतलाम

दो कर्मचारी निलम्बित

रतलाम 20 जून (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिले में संचालित खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित वर्गो के छूटे हुए शेष पात्र परिवारों के घोषणा फार्म नहीं भरने के कारण दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
निलम्बित कर्मचारियों में नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत संदला के सचिव माईकल हारी एवं जनशिक्षक बाजना नाहरसिंह डोडियार शामिल हैं। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रतलाम रखा गया है। कलेक्टर ने संतोषजनक ढंग से कार्य निष्पादन नहीं करने के चलते जावरा के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रेमकुमार अहिरवार को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों को भी आगाह किया है कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें तथा समय सीमा के भीतर कार्य पूरा होना सुनिश्चित करें।

Back to top button