दरगाह में महिलाओं को जाने की अनुमति के लिए याचिका दायर
नई दिल्ली,07दिसम्बर(इ खबरटुडे)।हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में महिलाओं के जाने की अनुमति के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि महिलाओं को पवित्र जगह पर जाने की अनुमति नहीं है।
इस संबंध में दरगाह के बाहर नोटिस भी लगा हुआ है। हालांकि अभी यह जनहित याचिका सुनवाई के लिए पीठ में नहीं आई है। विधि छात्राओं के एक समूह ने यह याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि दरगाह में पवित्र जगह पर जाने की अनुमति महिलाओं को नहीं है।
इस संबंध में कई जगह गुहार लगाई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। याचिका में कहा गया है कि केंद्र और अन्य संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।