November 16, 2024

तेल लगातार 11वें दिन सस्ता,पेट्रोल पर 1 रुपए 48 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 10 पैसे की कटौती

transportation and ownership concept - man pumping gasoline fuel in car at gas station

नई दिल्ली,09जून (इ खबरटुडे)। तेल की कीमतों में लगातार कमी देखी जा रही है. शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे जबकि डीजल में 30 पैसे की कमी देखी गई.बीते 11 दिन में पेट्रोल पर 1 रुपए 48 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 10 पैसे कम किए गए हैं. दिल्ली में अब पेट्रोल 77.02 रुपए और डीजल 68.28 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, गिरावट के बाद भी मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा हैं, जहां पेट्रोल 84.84 रुपए और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर है. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों हो रही गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है. शनिवार को लगातार ग्यारहवें दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किये हैं.

पेट्रोल-डीजल के रेट्स
दिल्ली में पेट्रोल 77.02 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 79.68 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 84.84 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.98 रुपये प्रति लीटर है. वहीं दाम कम होने के बाद डीजल की कीमत दिल्ली में 68.28 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 70.83 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.70 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.08 रुपये प्रति लीटर है.

क्यों सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी हैं.इसीलिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतें घटा दी है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि  22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें प्रोडक्शन बढ़ाने या घटाने को लेकर कोई फैसला होगा. जानकार मान रहे हैं कि 22 जून तक क्रूड में ज्यादा तेजी के आसार नहीं हैं. वहीं, प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में तेज गिरावट बन सकती है.

You may have missed