December 26, 2024

तृतीय चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न

voting1

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया

रतलाम 22फरवरी (इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में आज जिले के रतलाम,जावरा एवं पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। क्षेत्र में पंच,सरपंच,जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. मतदान केन्द्रों पर दिन भर मतदाता मताधिकार के प्रयोग के लिए कतारबद्ध होकर बारी-बारी से मताधिकार करते  रहे. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा.आशीष ने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को पाबंद रखने के निर्देश दिए। जिले के तीन जनपद पचायत क्षेत्रो मे औसतन 86.85 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया.

रतलाम,जावरा एवं पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के तहत प्रातः 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। कलेक्टर डा.गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा.आशीष ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदानकर्मियों को निर्देश दिए कि मतदान में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाएं साथ ही मतदान केन्द्र के भीतर एक साथ मतदाताओं को प्रवेश न दें।मतदान कक्ष के बाहर मतदाताओं को कतारबद्ध खडा रखे तथा बारी-बारी से मतदान के लिए उन्हें कक्ष के भीतर प्रवेश करने दे। उन्होंने मौजूद सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र के आसपास भीड जमा न होने दें एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।

निर्वाचन प्रेक्षक ने जायजा लिया

   राज्य निर्वाचन आयेाग व्दारा तृतीय चरण के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक  के.पी.सेठिया ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया संचालित किए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की।

उत्साह से किया मतदान

तृतीय चरण में जिले के तीनों विकासखण्ड क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साह से मताधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि पंचायत निर्वाचन के तहत तृतीय चरण में रतलाम,जावरा एवं पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र के तीन लाख 56 हजार 769 मतदाता थे। जिनमें पुरूष voting2मतदाता182064 एवं महिला मतदाता 174697 तथा आठ अन्य मतदाता थे।
रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 जनपद वार्ड क्षेत्र तथा 96 ग्राम पंचायतों के 1700 वार्डों के लिए मतदान हुआ।यहां मतदाताओं की कुलसंख्या 168799 थी जिनमें पुरूष मतदाता 85843,महिला मतदाता 82953 एवं तीन अन्य मतदाता थे।जावरा जनपद क्षेत्र में 22जनपद वार्ड क्षेत्र तथा 68ग्राम पंचायतों के1199वार्डों के लिए मतदान हुआ।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 102152 थे जिनमें पुरूष मतदाता 52460एवं महिला मतदाता 49688तथा चार अन्य मतदाता थे। पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 19 जनपद वार्ड क्षेत्र तथा 52ग्राम पंचायतों के 892वार्डों के लिए मतदान हुआ।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 85818 थी जिनमें पुरूष मतदाता 43761एवं महिला मतदाता 42056तथा एक अन्य मतदाता थे।

तीसरे चरण की मतगणना 25 फरवरी को होगी

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा जारी कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण के मतदान उपरांत विकासखण्ड रतलाम,जावरा एवं पिपलौदा मुख्यालय पर जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य 25फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से किया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने मतगणना के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की है।
रतलाम में शासकीय कन्या महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक तीन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार  मुनीष सिकरवार तथा सहायक अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.एल.डामर होंगे। इसकक्ष में टेबल क्रमांक एक से नो तक मतगणना होगी।शासकीय कन्या महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक पांच के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तथा सहायक अधिकारी उपयंत्री  सतीश शर्मा होंगे।इस कक्ष में टेबल क्रमांक 10से 17तक मतगणना होगी।शासकीय कन्या महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक छःके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर तहसीलदार श्रीमती अमितासिंह तोमर तथा सहायक अधिकारी सहकारिता निरीक्षक जे.सी.जुनवाल होंगे। इस कक्ष में टेबल क्रमांक 18 से 25 तक मतगणना होगी।
जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक एक के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार आलोक सोनी तथा सहायक अधिकारी उपयंत्री  सैय्यद इरफानअली होंगे। इस कक्ष में टेबल क्रमांक एक से आठ तक मतगणना होगी।जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक दो के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार  राजेन्द्र लुहाडिया तथा सहायक अधिकारी उपयंत्री के.एम.कुमावत होंगे।इसकक्ष में टेबल क्रमांक 9से 16 तक मतगणना होगी। जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक तीन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा तथा सहायक अधिकारी प्राचार्य एन.एस.राठौर होंगे। इस कक्ष में टेबल क्रमांक 17से 22 तक मतगणना होगी।
पिपलौदा में शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के कक्ष क्रमांक एक के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार  बी.एस.भिलाला तथा सहायक अधिकारी बीईओ  शक्तिसिंह डोडियार होंगे। इस कक्ष में टेबल क्रमांक एक से 12 तक मतगणना होगी। पिपलौदा में शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के कक्ष क्रमांक दो के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सुश्री देवंती परते तथा सहायक अधिकारी बीआरसी विनोद शर्मा होंगे। इस कक्ष में टेबल क्रमांक 13 से 19 तक मतगणना होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds