तीसरे चरण में नामांकन के चौथे दिन 14 नामांकन पत्र जमा हुए
विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिये जमा हुआ एक नाम-निर्देशन पत्र
भोपाल,3 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में 24 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन के चौथे दिन आज 14 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये। तीसरे चरण के 10 में से 9 संसदीय क्षेत्र में नामांकन-पत्र जमा हुए।
इनमें इंदौर में 4, उज्जैन (अजा), खंडवा में 2-2 तथा विदिशा, देवास (अजा), रतलाम (अजजा), धार (अजजा), खरगोन (अजजा), बैतूल (अजजा) में एक-एक उम्मीदवार द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये गये। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया।
इस प्रकार तीसरे चरण के संसदीय क्षेत्रों में अब तक उम्मीदवारों द्वारा 42 नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये जा चुके हैं। शनिवार 5 अप्रैल नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि है। तीसरे चरण के नामांकन में चौथे दिन तक सर्वाधिक 8 नाम-निर्देशन पत्र इंदौर संसदीय क्षेत्र में जमा हुए। इसके बाद के क्रम में उज्जैन में 6, खण्डवा में 5, विदिशा, देवास, खरगोन में 4-4, मंदसौर, धार, बैतूल में 3-3 और रतलाम में 2 नाम-निर्देशन पत्र जमा करवाये गये हैं।
तीसरे चरण के साथ होने वाले विदिशा विधानसभा उपचुनाव के लिये चौथे दिन एक उम्मीदवार ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
तीसरा चरण 24 अप्रैल 2014
नाम-निर्देशन प्रक्रिया
अधिसूचना जारी होने की तिथि – 29 मार्च 2014
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 5 अप्रैल 2014
नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी – 7 अप्रैल 2014
नाम-निर्देशन पत्र वापिस लेने की तिथि – 9 अप्रैल 2014
तीसरे चरण के संसदीय क्षेत्र
18-विदिशा, 21-देवास, 22-उज्जैन, 23-मंदसौर, 24-रतलाम, 25-धार, 26-इंदौर, 27-खरगौन, 28-खण्डवा और 29-बैतूल।
आज जमा हुए नामांकन
रतलाम (अजजा) – 1 देवास (अजा) – 1
इन्दौर – 4
उज्जैन (अजा) – 2
खरगोन (अजजा) – 1
विदिशा – 1
धार (अजजा) – 1
मन्दसौर – 0
खण्डवा – 2
बैतूल (अजजा) – 1
कुल – 14