February 1, 2025

तीन हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया पंचायत का सहायक सचिव

traping

रतलाम,6 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले के जावरा उपखण्ड में कपिलधारा योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर तीन हजार रु. की रिश्वत मांगने वाले पंचायत के एक सहायत सचिव को आज लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक,जावरा जनपद के ग्राम भीमाखेडी निवासी कमल खन्नीवाल ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि पंचायत का सहायक सचिव सत्यनारायण साहू द्वारा कपिल धारा योजना का लाभ दिलाने के लिए तीन हजार रु.की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई और सोमवार को शिकायतकर्ता कमल खन्निवाल को रिश्वत की रकम देकर पंचायत के सहायक सचिव के पास भेजा गया। जैसे ही कमल ने सत्यनारायण को रिश्वत की राशि दी,संकेत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने घेराबन्दी कर भ्रष्ट कर्मचारी को पकड लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट कर्मचारी के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

You may have missed