तत्काल तीन तलाक कानून का लगा डर तो फिर से थाम लिया बीवी का हाथ
बागपत,05 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। तत्काल तीन तलाक कानून बनने के बाद अब तक तीन तलाक दिए जाने के कईं मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार तीन तलाक का नहीं बल्कि उसके बाद का मामला सामने आया है। दरअसर, तीन तलाक पर कानून बनने के बाद इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जेल जाने के भय से शनिवार को एक शौहर ने अपनी बीवी से समझौता कर लिया। रविवार को भी ऐसा ही मामला बागपत में पेश नजर आया। यहां भी एक परिवार उजड़ने से बच गया। एक शौहर ने अपनी जीवन संगिनी का हाथ थाम लिया। शौहर ने साफ कहा कि वह तत्काल तीन तलाक कानून से डर गया है।
बागपत के पुराना कस्बा की युवती का निकाह आठ माह पूर्व हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही युवती का उत्पीड़न किया जाने लगा। आए दिन मारपीट भी की जाती थी। परेशान होकर वह मायके आ गई थी। पति उसे तत्काल तीन तलाक की धमकी दे रहा था।
पीड़िता की शिकायत पर दोनों पक्षों को पुलिस ने रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र में बुलवाया। दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई। इसके बाद समझौता हो गया। एसआई सुमन ने बताया कि दंपती के बीच सुलह-समझौता हो गया है।
बता दें कि तत्काल तीन तलाक कानून में कड़े प्रावधान किए गए हैं और ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि कानून के डर से तीन तलाक की घटनाओं पर रोक लगेगी। हालांकि, सरकार द्वारा बनाए गए इस कानून के खिलाफ केरल के सुन्नी मुस्लिम विद्वानों और मौलवियों के एक धार्मिक संगठन ‘समस्त केरल जमीअतुल उलेमा’ ने शीर्ष अदालत का रुख करते हुए इसे असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है।