‘डर से कांपते थे अंग्रेज’, चंद्रशेखर आजाद-तिलक की जयंती पर मोदी-शाह ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली,23 जुलाई (इ खबरटुडे)।अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश की हस्तियों ने इस मौके पर आज इन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन’.
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने अपने विचारों से स्वाधीनता के लिए संघर्ष कर रहे भारत को नई दिशा प्रदान की. उन्होंने “स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा” का नारा देकर भारत के जन-जन को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा, जो धीरे-धीरे पूरे भारत की सोच बन गया’.
इसके अलावा अमित शाह ने चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए लिखा कि चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर कांपती थी, उन्होंने कहा था कि “मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं, आज़ाद रहूंगा” और वो सच में अपनी अंतिम सांसों तक आज़ाद रहे. उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई. ऐसे अमर बलिदानी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन’.