December 26, 2024

जावरा विधायक डॉ पांडेय के प्रस्ताव पर जावरा और पिपलोदा मंडी के लिए 9 करोड़ के कार्य स्वीकृत

mandi

जावरा\रतलाम22 फरवरी(इ खबर टुडे )।म.प्र.मंडी बोर्ड ने जावरा विधायक के प्रस्ताव पर अरनिया पीथा एवं पिपलोदा मंडी में लगभग साढ़े 9 करोड़ रु की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है,फल ,फूल एवं सब्जी मंडी में विकास कार्यो के लिए लगभग 10 करोड़ रु के कार्यो को प्रस्तावित किया गया है।जावरा एवं पिपलोदा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में लिंक सड़को तथा पुल-पुलियाओं के प्रस्ताव भी तैयार किये गए है। विधानसभा में जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने जावरा की अरनिया पीथा, व खाचरोद नाका कृषि उपज मंडी एव पिपलोदा व कालूखेड़ा उप मंडियों में विकास कार्यो के सम्बन्धित प्रश्न पर जानकारी देते हुए किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि जावरा विधायक डॉ पांडेय के प्रस्ताव पर अरनिया पीथा मंडी प्रांगण में लगभग साढ़े आठ करोड़ रु की लागत से विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गए है,जिनमे सीमेंट कांक्रीट पेवमेंट,ट्राली रोड चौड़ीकरण,प्रस्तावित व्यापारिक गोदामो के स्थल का समतलीकरण, दलहन एवं तिलहन झोन में कवर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म ,आर.सी.सी.ड्रेनेज निर्माण,डामरीकरण नवीनीकरण,एवं शेष बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाकर कार्यादेश जारी किया है।

इसी तरह उप मंडी पिपलोदा में लगभग 95 लाख रु की लागत से कव्हर्ड आक्शन प्लेटफार्म निर्माण एवं सीमेंट कांक्रीट कार्य को भी स्वीकृति दी जाकर कार्यादेश जारी किया है।इसी तरह खाचरोद नाका फल,फूल एवं सब्जी मंडी में अधोसरंचना विकास निधि से आर सी सी कव्हर्ड आक्शन प्लेटफार्म,सीमेंट कांक्रीट ,डामरीकरण नवीनीकरण,खिड़की दरवाजे से मंडी प्रांगण तक एप्रोच रोड, आर सी सी सरफेज ड्रेनेज कार्य का प्रस्ताव पर लगभग 10 करोड़ रु की डीपीआर तैयार की गयी है।

इसके अलावा अरनिया पीथा मंडी के लिए तीन बायपास सड़क मार्गो के प्रतावो को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को भेजे गए है।विधायक डॉ पांडेय के जावरा नगर ,पिपलोदा एवं जावरा विकासखण्ड के तहत 19 स्थानों पर पुल-पुलियाओं तथा 24 ग्रामीण लिंक सड़को के प्रस्ताव पर लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने कार्यवाही विभागीय प्रचलन में होना बताया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds