जन शिक्षक एवं बी.ए.सी.की अंतरिम सूची जारी
दावे आपत्ति 19फरवरी तक दिये जा सकेगें
रतलाम 15 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक (बी.ए.सी.) एवं जन शिक्षक की पदस्थापना के संबंध में अंतरिम सूची जारी की गई है। इस संबंध में दावे आपत्ति 19 फरवरी शाम 5 बजे तक दिये जा सकेगे।उक्त जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि जिले में बी.ए.सी. एवं जन शिक्षकों की पदस्थापना की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग के शिक्षकों एवं अध्यापकों की पदस्थापना आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत विकासखण्डों में तथा शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं अध्यापकों की पदस्थापना शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विकासखण्डों में की जायेगी। नगरीय निकाय के अध्यापकों की पदस्थापना उनके निकाय के अंतर्गत की जायेगी। इस संबंध में उच्च श्रेणी शिक्षक एवं अध्यापकों से प्राप्त आवेदनों को विषयवार वरिष्ठता के आधार पर तैयार किया गया है। शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय एवं आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत शिक्षकों, अध्यापकों की सूची वरिष्ठता के अनुसार विषयवार पृथक-पृथक तैयार की गई है। वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत विकासखण्ड अकादमीक समन्वयक एवं जन शिक्षक जिनको चार वर्ष से अधिक का समय हो चूका है या होने वाला है। उन्हें काउसिलिंग में अपात्र मानते हुए सम्मिलित नहीं किया गया है। अंतरिम सूची जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईड www.educationportal.mp.gov.in पर देखी जा सकती है। अंतरिम सूची के संबंध में दावे आपत्ति एवं दस्तावेज की छायाप्रति संबंधित प्राचार्य अथवा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक से प्रमाणित करवाकर 19 फरवरी शाम 5 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र,जिला शिक्षा अधिकारी अथवा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में जमा की जा सकती है। दावे आपत्ति के निराकरण के पश्चात रिक्त पदो ंके मान से तीन गुना शिक्षकों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। वरियता सूची में बी.ए.सी. एवं जन शिक्षा के रिक्त पदों की संख्या की दोगुनी संख्या तक शिक्षकों एवं अध्यापकों को काउसिलिंग हेतु आमंत्रित किया जायेगा।