रतलामशहर-राज्य

चैन स्नैचिंग लाइव (चैन लूट का एक्सक्लूसिव विडीयो)

फिर हुई चैन लूट की वारदात

रतलाम,8 मार्च (इ खबरटुडे)। शहर में चैन लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस जैसे पूरी तरह निष्क्रीय है और चैन लुटेरों को इस बात का पूरा यकीन है कि इस तरह के गंभीर अपराध करने के बावजूद उनका कुछ नहीं बिगडेगा।शुक्रवार दोपहर को जेन कालोनी की निवासी एक महिला मधुबाला पति सुभाषचन्द्र कोठारी ६० बाजार से अपने घर लौट रही थी। दोपहर को वे जब कालोनी के भीतर पंहुच गई,घात लगाकर खडे दो मोटर साइकिल सवारों ने झपट्टा मार कर उनकी सोने की चैन छीन ली। संयोग से यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे पर रेकार्ड हो गई। पुलिस इस रेकार्डिंग के सहारे लुटेरों को तलाश रही है।
चैन लूट का यह एक्सक्लूसिव विडीयो प्रस्तुत है-

Back to top button