CET Exam 2025: हरियाणा में मई 2025 में होगी CET की परीक्षा आयोजित, एग्जाम को लेकर तैयारियां हुई पूरी

CET Exam Update Haryana: हरियाणा प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET की परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में गुरुवार (13 मार्च) को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को होली की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह ने विधानसभा में इस परीक्षा को मई 2025 में आयोजित करने की जानकारी दी है। पाठकों को बता दें कि आज गुरुवार (13 मार्च) को विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन गवर्नर के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।
हरियाणा सरकार दे चुकी है बिना पर्ची और बिना खर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी
हरियाणा प्रदेश में बजट सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य में 26000 युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची की नौकरी देने का काम किया है। लेकिन विपक्ष फिर भी सरकार पर इल्जाम लगा रहा है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भी हरियाणा सरकार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन (CET Exam) कर प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची की नौकरी देने का काम करेगी।
सरकार सीईटी की परीक्षा हेतु सभी तैयारियां की पूरी
हरियाणा प्रदेश में विधानसभा सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं द्वारा कैट की परीक्षा में बदलाव हेतु सुझाव दिए गए थे। युवाओं द्वारा दिए गए सुझावों को मानते हुए सरकार ने इस परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। जिस कारण से इस परीक्षा के आयोजन में देरी हुई है। हालांकि अब सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद मई महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।