December 27, 2024

गरीबों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा,गरीबों का हक छिनने वाले गुंडों को तबाह कर रहे हैं -मुख्यमंत्री श्री चौहान

thumbnail (3)

उज्जैन,26 नवंबर( (इखबरटुडे/ब्रजेश परमार)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा के रविदास चौराहे पर बैठकर संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखा।यहीं पर आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित गरीब महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा।वे जहां पर भी काबीज है वहां से उनको नहीं हटाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि गरीबों का हक छीनने वाले गुंडों को तबाह कर रहे हैं ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के उपरांत मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि फल सब्जी बेचकर फुटपाथ पर धंधा करने वाले लोगों को स्ट्रीट वेन्डर योजना के तहत तुरंत ऋण स्वीकृत किए जाएंगे । प्रधानमंत्री के भाषण के बाद सीएम ने बस्ती के लोगों का संबोधित किया। सीएम का पूरा भाषण मुख्य रूप चार योजनाओं पर केंद्रित रहा। उन्होंने पहला सवाल जनता से किया कि राशन की दुकान से सामान मिल रहा है या नहीं। पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ मिलने तथा सरकारी स्कूलों में बच्चों को पुस्तकें मिलने और फल एवं सब्जी विक्रताओं के लिए बनाई गई वैडर योजना के लाभ के बारे में भी सवाल किये।

सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा कि कौन-कौन लोग लोन लेना चाहते हैं ? कुछ महिलाओं के हाथ खड़े करने पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके प्रकरण बना कर इन्हें तुरंत ऋण उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गरीबी रेखा में जो भी बड़े लोग हैं उनके नाम काट कर गरीबों को राशन दिया जाए । हितग्राहीयों को राशन प्राप्त करने हेतु पात्रता पर्ची नहीं मिलने के जवाब पर सीएम ने मौके पर कलेक्टर आशीषसिंह को कहा कि एक सप्ताह में इस प्रकार की शिकायतों का निराकरण कर लिया जाए। सीएमओ को भी पुकार लगाकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर को दिए जाने वाले ऋण योजना के बारे में हकीकत को जाना तथा जल्द से जल्द स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम में उपस्थित एक बालिका कविता जो कि शासकीय स्कूल में अध्ययनरत है से पुछा की बेटी किताबें मिली के नहीं, बच्ची ने जवाब दिया कि जी मिल गई है। इस पर उन्होंने कहा कि बच्चीयाॅं अच्छी से अच्छी पढाई करें मामा बैठा है गरीब बच्चीयों की फीस से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था की जाऐगी।

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना-
गरीबों की बस्ती की चौपाल पर मुख्यमंत्री ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों की योजनाओं को बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने सरकारी भूमियों पर माफियाओं के चंगूल से छुड़ाने की मंशा जताई तो तो लव जेहाद कानून बनाने की सरकार की नीति पर भी प्रकाश डाला।

रविदास चौक में आमजन के साथ देखा कार्यक्रम-
संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नागदा के रविदास चौक में आम जन के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी विधानसभा के सभापति एवम पीठासीन अधिकारियों को आज गुजरात के केवडिया में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के 80 वे वैदिक सत्र में संबोधित किया ।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर नागदा शहर के रविदास चौक पाडल्या रोड की अजा बस्ती में आम नागरिकों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम सीधा प्रसारण टीवी पर देखा । .उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद अनिल फिरोजिया ,संभागायुक्त आनंदकुमार शर्मा , डीआईजी मनीष कपूरिया , कलेक्टर आशीष सिंह ,पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल एवम गणमान्यजन मौजूद थे ।

केंद्रीय मंत्री गहलोत के घर पहुंचे-
मुख्यमंत्री नागदा प्रवास के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत के घर गए।उन्होंने वहां गहलोत की पुत्रवधू श्रीमती चंद्रकला गहलोत के निधन पर शोक व्यक्त किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक सभा में सम्मलित होकर दिवंगत की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds