mainधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

खड़े ट्रक से टकराई बस, एक की मौत और तीन लोग घायल

धार,09 नवंबर (इ खबरटुडे)। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर अमझेरा के पास गुरुवार सुबह 6 बजे एक बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। बस क्रमांक जीजे 18 जेड 0782 अहमदाबाद से इंदौर आ रही थी। सूचना मिलने के बाद डायल 100 और अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को धार के अस्पताल भेजा।

भोज चिकित्सालय में उपचार के दौरान महेंद्र पिता गणपत की मृत्यु हो गई। हादसे में घायल तीन लोगों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह चालक को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी सीधे एक ट्रक में जाकर टकरा गई। घटना के बाद बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बा‍हर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।

Back to top button