December 25, 2024

केन्द्र द्वारा 683 एफ एम रेडियो चैनलों की नीलामी

redio

उज्जैन में होगी तीन एफएम चैनल की नीलामी

रतलाम,07 अप्रैल(इ खबरटुडे)।केन्द्र सरकार ने देश के 236 शहरों में 683 एफ एम रेडियो चैनलों की नीलामी की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें मध्यप्रदेश के 19 शहरों के 58 चैनल शामिल हैं। तीसरे चरण की नीलामी से उन शहरों को खास तौर पर फायदा होगा, जिनमें अब तक कोई निजी एफ एम रेडियो चैनल नहीं है।

प्रदेश के 19 शहरों में सागर के 4 चैनल तथा बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, ईटारसी, खण्डवा, खरगोन, मंदसौर, मुरवारा (कटनी), नीमच, रतलाम, रीवा, सतना, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा और उज्जैन में प्रत्येक तीन चैनल की नीलामी की जाएगी। इच्छुक उद्यमी इस संबंध में श्री योगेन्द्र त्रेहान, उप संचालक से 011-23384547 अथवा ई-मेल y.trihan@nic.in in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds