September 30, 2024

कालोनाईजर से व्यवस्थाऐं करायें अन्यथा कार्यवाही करें-कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर

सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की होगी जाॅच
सरपंच पति और पूर्व सरपंच की शिकायत
जन सुनवाई में आये 87 आवेदन

रतलाम 14 मार्च(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज जन सुनवाई सुनवाई में आये आवेदनों पर कार्यवाही के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अन्य जिला अधिकारियों को दिये। उन्होने आवेदनों के निराकरण के लिये दी गई समयसीमा में आवष्यक कार्यवाही करने को कहा है।

शिकायतकर्ता गोपाल माहेष्वरी ने सांईनाथ नगर में मूलभुत सुविधाऐं न होने पर सुविधाऐं उपलब्ध कराने की, कुण्डीयापाड़ा के ग्रामीणों द्वारा जीआरएस के द्वारा योजनाओं में गड़बड़ी करने, कुआझागर (सैलाना) के सरपंच पति द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना में रिष्वत लेने के अतिरिक्त नामांतरण, बटवारें, पेंशन, आवास योजनाओं का लाभ जैसी 87 शिकायतें करते हुए उनके निराकरण की मांग की गई। कलेक्टर ने विभिन्न शिकायतों का मौके पर निराकरण करने के अतिरिक्त शेष षिकायतों के निराकरण के लिये अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देषित किया।

जन सुनवाई में संाईनाथ नगर खाचरौद रोड़ निवासी गोपाल माहेष्वरी ने कलेक्टर से काॅलोनी में बिजली, पानी, नाली, सड़क जैसी आधार भूत सुविधाओं के नहीं होने पर सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने गोपाल से पुछा की प्लाट खरीदने के पूर्व क्या उनके द्वारा बेहतर तरीके से पता किया गया कि जो काॅलोनी विकसित की जा रही हैं उनमें मूलभुत सुविधाऐं उपलब्ध रहेगी अथवा नहीं। उन्होने कहा कि प्लाट अथवा मकान खरीदने के पूर्व काॅलोनाईजर से काॅलोनी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे भलीभांति पड़ताल किया जाना चाहिए। कालोनाईजरों का दायित्व हैं कि वे रहवासियों को मूलभुत सुविधाऐं विकसित करने के बाद ही प्लाट, प्लेट अथवा मकान विक्रय करें। कलेक्टर ने एसडीएम शहर सुनिल झा को निर्देषित किया हैं कि संबंधित काॅलोनी को विकसित करने वाले कालोनाईजर से काॅलोनी में आवष्यक मूलभुत सुविधाऐं मुहैया करवाया जाना सुनिष्चित करवाये। यदि संबंधित कालोनाईजर सुुविधाऐं उपलब्ध कराने में असफल रहता हैं तो उसके विरूद्ध शांति भंग होने की आषंका को दृष्टिगत रखते हुए सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।

सीईओ जिला पंचायत करवायेगें जॅाच और कार्यवाही
जन सुनवाई में कुण्डीयापाड़ा रावटी के ग्रामीणों द्वारा ग्राम रोजगार सहायक मोहनलाल निनामा द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित नहीं करने, कपिलधारा कूप योजना, पेंषन योजनाओं में रिष्वत की मांग करने और बगैर कार्य कराये ही फर्जी मस्टर भरकर राषि का आहरण कर लेने की षिकायत की। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह, जनपद सीईओ बाजना और एसडीएम सैलाना को विधि सम्मत तरीके से जाॅच कर प्रतिवेदन सौपने के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के साथ ही सचिव के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होने सीईओ जिला पंचायत को ग्राम पंचायत ईटावाकलां की सरपंच नंदीबाई पति मोहनलाल निनामा के विरूद्ध ग्रामवासियों द्वारा की गई षिकायत की भी जाॅच कर कार्यवाही को कहा है।
सरपंच पति और पूर्व सरपंच ने मांगी रिष्वत होगी कार्यवाही
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने ग्राम बाकी, ग्राम पंचायत कुआझागर जनपद पंचायत सैलाना के कमरू रामसिंह भाभर द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिशन की लाभ प्राप्ति में मांगी गई रिष्वत संबंधी षिकायत की जाॅच कर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सहायक कलेक्टर ऋतुराजसिंह को दिये है। कमरू ने शपथ पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की कि कुआझागर के भूतपुर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच पति बिजली केषु डिंडोर द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिषन अंतर्गत आवास के लिये पहली तो नो-ड्युस के नाम पर सात हजार रूपये लिये फिर पहली किष्त पर बीस हजार रूपये, दुसरी किष्त पर दो हजार रूपये और तीसरी किष्त पर पन्द्रह हजार रूपये लिये। उसने बताया कि संबंधी के द्वारा प्रत्येक हितग्राही से योजनाओं के नाम पर रिष्वत ली जा रही है।
गंेहू उपार्जन केन्द्र वेयर हाउस के नजदीक हो
जन सुनवाई में कृषि सहकारी साख संस्था मर्यादित ताल के अध्यक्ष द्वारा शासन के नियमानुसार गेंहू उपार्जन केन्द्र को वेयर हाउस के नजदीकी स्थान पर स्थापित करने की मांग की गई। उन्होने अपने आवेदन पत्र में बताया कि कृषि मण्डी ताल से एक किलोमीटर की दूरी पर श्रीनाथ वेयर हाउस, दो किलोमीटर की दूरी पर बाटिया वेयर हाउस जावरा रोड़ और पाॅच किलोमीटर की दूरी पर कृष्णा वेयर हाउस ताल फंटा है। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को तत्काल परीक्षण कर प्रतिवेदन रखने के निर्देष जन सुनवाई में दिये।
एक के बदले दस पेड़ लगवायें
रतलाम -धानासुता रोड़ पर बन रहे सीसी रोड़ के कारण प्रहलाद ने घर के सामने के दस हरे वृक्ष काटे जाने की तैयारी कर रहे लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार की षिकायत की है। उसने बताया कि वह वर्षो से उस स्थान पर रहते आ रहे हैं और उनके घर के सामने दस हरे भरे वृक्ष लगे हैं जिनकों की प्रभावषाली लोगों की बातों में आकर निर्माणाधीन सीसी रोड़ को उसके घर के सामने से निकालकर वृक्षों को लोक निर्माण विभाग के द्वारा काटे जाने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज कुमार सक्सेना को निदे्रष दिये हैं कि पेड़ों को काटे जाने से बचाया जाये और यदि कोई विकल्प नहीं हैं तो एक -एक पेड़ के बदले में दस-दस पेड़ लगवाये जाना सुनिष्चित करवाया जाये।

बच्चों को पोषण आहार दिलाया जाना सुनिष्चित करें
ग्राम मकोड़ियापाड़ा (अलकाखेड़ा) के निवासियों मांगु, धनेष्वर, रामलाल ने राजकुमारी पति नारायण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की षिकायत की और बताया कि क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार का वितरण नहीं करती हैं। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रकरण की जाॅच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही बच्चों को पोषण आहार वितरण बेहतर तरीके से सुनिष्चित तरीके से वितरण करने हेतु निर्देषित किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds