December 25, 2024

कानून व्यवस्था का विरोध, भाजपाइयों ने “पुलिसकर्मी” को रौंदा

IMG-20190121-WA0087

मुख्यमंत्री के करीब एक दर्जन पुतलों का दहन किया

उज्जैन,21 जनवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)।बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा की युवा विंग कांग्रेस की प्रदेश सरकार के विरोध में उतरी। विरोध प्रदर्शन करने में उज्जैन में सड़क पर उतरे भाजयुमो नेताओं ने कानून को ही रौंद दिया।इस दौरान इन पर पुलिस ने वाटर केनन का उपयोग भी किया लेकिन पुलिस नाकाम रही और भाजयुमों के नेताओं ने मुख्यमंत्री के करीब एक दर्जन पुतलों का दहन कर दिया। पुतला दहन उत्साह में युवा नेताओ ने पुलिसकर्मी को ही रौंद दिया।

प्रदेश के साथ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उज्जैन में भी भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।इस दौरान पुलिस और भाजयुमों नेताओं के बीच पूतलों की झीना झपटी का काफी देर तक दौर चला । पुलिस को इस दरमियान वाटर केनन का उपयोंग भी करना पड़ा । पूतलों की छीना झपटी के दौरान ही माधव नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जैसे तैसे खुद को भाजपाइयों के पैरों से बाहर निकाला, इस दौरान उनके सिर की टोपी भी सड़क पर गिर गई।

प्रदर्शन के दौरान इस तरह की मशक्कत करते करीब सभी पुलिसकर्मी करते नजर आए । पुलिस ने यहां वज्र वाहन से वाटर केनन का उपयोग जरूर किया लेकिन भाजपाइयों के जोश के आगे पुलिस पस्त हो गई और भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक मुख्यमंत्री के करीब पौन दर्जन पुतले आग के हवाले कर दिए।टॉवर चौक पर किए गए इस आंदोलन में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे भी शामिल थे। आंदोलन के कारण फ्रीगंज के कई मार्ग परिवर्तित किए गए जिससे आम राहगीर परेशान हुए ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds