November 22, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन

रतलाम, 20 नवंबर (इ खबरटुडे)। लोकसभा उपचुनाव में प्रचार में अंतिम दिन महाजनसम्पर्क के दौरान निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का उपयोग को भारी पड़ सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग को कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के खिलाफ फोटोग्राफ और सीडी के साथ शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने इस शिकायत की जांच शुरु कर दी है।
भाजपा के जिला महामंत्र्ाी प्रदीप उपाध्याय ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कल्ोक्टर बी. चंद्रश्ोखर को प्रस्तुत की गई शिकायत में बताया कि 19 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने रतलाम के विभिन्न वार्डों में महाजनसम्पर्क किया। इस जनसम्पर्क के दौरान वे निर्वाचन आयोग के नियमानुसार तीन वाहनों का उपयोग कर सकते थ्ो, ल्ोकिन उनके काफिल्ो में 10 से 15 वाहन शामिल थ्ो। इनमें से कुछ बिना नंबर के भी थ्ो। उन्होंने जनसम्पर्क में शामिल वाहनों के फोटोग्राफ और वीडियो सीडी भी शिकायत के साथ प्रशासन को प्रस्तुत की है। लोकसभा उपचुनाव शिकायत प्रभारी एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एस. कुमार ने बताया कि भाजपा द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिली है। इसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

You may have missed