November 24, 2024

… कहानी उत्सव में शिक्षकों पर भारी रहे विद्यार्थी

चयनित जाएंगे प्रदेश स्तर के कहानी उत्सव में

रतलाम,13 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय कहानी उत्सव में शुक्रवार को शिक्षकों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति भारी रही। हाव-भाव व भाव भंगिमा के साथ विद्यार्थियों ने रौचक तरीके कहानी की प्रस्तुति देकर दाद बटोरी। पांच घंटे से अधिक समय चल्ो उत्सव में 38 प्रतियोगियों व शिक्षकों ने श्रेष्ठता साबित करने की कौशिश की।
जिला शिक्षा केंद्र परिसर में हुए उत्सव का शुभारंभ महापौर सुनीता यार्दे ने किया। मंच पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त निर्मल प्रसाद, जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक डॉ. राजेंद्र सक्सेना उपस्थित थ्ो। डॉ. सक्सेना ने बताया कि कहानी उत्सव की शुरुआत विद्यालय स्तर से हुई। फिर संकुल स्तर व विकासखंड पर हुई। प्रत्येक विकासखंड से चयनित विद्यार्थियों द्वारा कहानियों की प्रस्तुति जिला स्तर दी जाएगी। सरस्वती वंदना शिल्पा डाबी ने प्रस्तुत की। बतौर निर्णायक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुलोचना शर्मा एवं साहित्यकार कथाकार आशीष दशोत्तर थ्ो। संचालन सहायक परियोजना समन्वयक सोहन शिंदे व रमेश गोदार ने किया।
यह रहे विजेता विद्यार्थी वर्ग में सरवन माध्यमिक विद्यालय की मुस्कान परमार प्रथम, माध्यमिक विद्यालय डीईएफ लाईन रतलाम की पायल द्वितीय व माध्यमिक विद्यालय खारवाकलां की कोमल तृतीय रही। शिक्षक वर्ग में बाजना के छत्र्ापालसिंह देवड़ा प्रथम, सैलाना की प्रगति शर्मा द्वितीय तथा तृतीय आलोट के विजय शर्मा व सैलाना के रमेशचंद्र गेहलोत रहे।

You may have missed